तांतनगर मे अवैध बालू पर अंकुश के लिए अंचलधिकारी एवं थानासमय समय पर छापामारी कर अवैध बालू लादे ट्रैक्टर जब्त करते इसके बावजूद यह अवैध धंधा रुक नहीं रहाहै, गुरुवार को नये थाना प्रभारी अरविन्द कुशवाहा ने दारा एवं तुईबाना गाँव के पास से अवैध बालू लादे दो ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त कर लिया है, कार्यवाही के लिए खनन विभाग को लिखा पत्र