इचाक: आंगनबाड़ी सेविका ने भवन की मांग उठाई, बच्चों को हो रही है परेशानी
कनौदी आंगनबाड़ी भवन अधूरा, सेविका ने की मांग इचाक। दारू प्रखंड के कनौदी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 411 भवन के अभाव में एक वर्ष से स्कूल के छोटे कमरे में चल रहा है। सेविका स्मृति कुमारी ने सीडीपीओ से भवन उपलब्ध कराने की मांग की है। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि अधूरा भवन जल्द पूरा कर केंद्र उसमें स्थानांतरित किया जाएगा।