राजिम: झरझरा माता मंदिर के पास बने पंडाल हवा के झोंके से उड़ गया
गरियाबंद जिले में आज दिन मंगलवार दोपहर को तेज आंधी तूफान के कारण झरझरा माता मंदिर के पास बने पंडाल हवाओं के झोंके से गिर गया है जिससे कथा में परेशानी होगी हालांकि जल्द बनाने की तैयारिया भी जा रही हैं ।