पटेरा: पटेरा कुंडलपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक चालक, स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
Patera, Damoh | Oct 9, 2025 पटेरा कुंडलपुर मार्ग पर रूकमणि माता मंदिर के पास बाइक चालक के अनियंत्रित होकर गिरकर घायल होने का मामला सामने आया है घटना आज गुरुवार रात करीब 8 बजे की है बाइक चालक रामप्रसाद प्रजापति पटेरा से मड़वा जा रहे थे तभी अचानक हादसा हो गया घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पटेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।