धरौली गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बच्चियों की पढ़ाई के लिए नए कक्ष बनाए जाएंगे। यह कक्ष सरकार नहीं बल्कि स्थानीय गांव निवासी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज सिंह अपनी जेब से 11,00,000 खर्च कर बनायेंगे। इसकी स्वीकृति मनोज सिंह ने देते हुए कहा कि अगर इससे ज्यादा भी लगा तो हम देंगे। मनोज सिंह की भागीदारी इससे पहले भी समाजसेवा में उत्कृष्ट रही है।