बरगढ़ स्थित बोराई नाला पर क्षतिग्रस्त पुल का काम पूरा होने के बाद NH-49 आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया। खरसिया–रायगढ़ मार्ग पर यातायात सामान्य हो गया है। नागरिकों ने राहत व्यक्त की और भविष्य में सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की।