ऊना: संतोषगढ़ से मंडी जिला के बाढ़ पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्री
मंडी जिले के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए संतोषगढ़ नगर से राहत सामग्री से भरी गाड़ी रविवार शाम रवाना की गई। समाजसेवी अमृत कुमार ने हरी झंडी दी, जबकि अश्वनी सैनी व नगरवासियों ने सहयोग दिया। गाड़ी में गरम कपड़े, कंबल और 75 राशन किटें भेजी गईं, जिनमें आटा, चावल, दालें, तेल, चाय व अन्य जरूरी सामान शामिल है। अश्वनी सैनी ने सहयोगियों का आभार जताया।