कुक्षी: कृषि उपज मंडी कुक्षी में कपास की बंपर आवक, 296 वाहनों से खरीदी, सीसीआई ने रिकॉर्ड 209 वाहनों से कपास खरीदा
मंडी कुक्षी में इन दोनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है वही आज मंगलवार को सीसीआई के द्वारा रिकॉर्ड खरीदी की गई कुक्षी मंडी में आज मंगलवार को शाम 5:00 बजे तक की गई कपास खरीदी में कल 296 वाहनों से कपास खरीदी की गई जिसमें व्यापारियों के द्वारा 87 वाहनों से कपास खरिदा गया वहीं सीसीआई के द्वारा आज मंगलवार को कपास सीजन के दौरान रिकॉर्ड 209 वाहनों से कपास खरिदा गया।