कुशेश्वर स्थान पूर्बी: माताओं ने संतान की दीर्घायु और सुरक्षा के लिए रखा जिउतिया व्रत, शिव मंदिर में कथा श्रवण कर किया पूजन
कुशेश्वरस्थान | आपदा-विपदा से पुत्र की रक्षा और उनके दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर रविवार को क्षेत्र की सैकड़ों माताओं ने कठिन जिउतिया (जीवितपुत्रिका) व्रत रखा। व्रतियों ने आधी रात के बाद निर्धारित समय पर ओठंगन की रस्म निभाई, जिसमें घर की बेटियां