निम्बाहेड़ा: आसमानी बिजली का कहर, कानजी खेड़ा गांव में खेत में काम कर रही महिला की हुई मौत
निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के कानजी खेड़ा गांव में आसमानी बिजली गिरने से खेत पर कृषि कार्य कर रही महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान कृष्णा बाई कीर के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।