इचाक: कपिलदेव महतो: आगामी 20 सितंबर को पूरे झारखंड में रेल रोकी जाएगी
आगामी 20 सितंबर को पूरे झारखंड में रेल रोका जाएगा-कपिलदेव महतो जबतक हमारा मांग पूरा नहीं होगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा -संजय कुमार महतो आज दिनांक 17 सितंबर को बलसगरा पंचायत सचिवालय में कुरमी /कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले प्रखंड स्तरीय कुरमी समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अशोक महतो व संचालन सिकंदर महतो ने किया।