फुलपरास: नरहिया नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही प्रखंड के नरहिया थाना के नेशनल हाइवे 227 पर नरहिया के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक कि मौत हो गयी। मृतक कि पहचान बलुआहा गांव के मुकेश पासवान के रूप में की गयी। घटना कि सूचना मिलते हि शुक्रवार को झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने मृतक के पत्नी व परिजनों से मिलकर ढांड्स बंधाया है।