चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा प्रखंड के तीन मजदूर रोजगार के लिए साउथ अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे, सरकार से लगाई मदद की गुहार
झारखंड सरकार ने जिस तरह से चुनाव में वादे किए थे युवाओं को रोजगार देने के लिए लेकिन कहीं से रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिस कारण बेरोजगार युवक रोजगार करने को लेकर पलायन कर रहे हैं चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत अंतर्गत खलचो निवासी जीवाधन महतो के पुत्र गोपाल महतो, बंदियो पंचायत के फतेहपुर गांव के डालो महतो के पुत्र अनिल महतो, बिंदेश्वरी महतो के पुत्र..