पलवल: खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पलवल बस स्टैंड पर डस्टबिन बांटे, रेहड़ी वालों ने किया धन्यवाद
Palwal, Palwal | Sep 22, 2025 स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पलवल बस स्टैंड पर रेहडियां और पटरी लगाते हैं। उनको खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम द्वारा डस्टबिन बांटे गए। जिससे वो गंदगी डस्टबिनो में डाल सके। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि जागरूक अभियान के तहत रेहड़ी वालों को डस्टबिन दिए गए हैं जिससे कि वो गंदगी उन में डाल सके और जिससे पलवल शहर साफ व स्वच्छ रहे।