त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में आपसी कहासुनी ने सोमवार देर शाम हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी राम अचल पुत्र राम भरोसे यादव ने त्रिलोकपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग गोलबंद होकर उसके घर पहुंचे। आरोप है कि विपक्षियों ने उसकी बेटी सीमा के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे से बेरहमी से मारपीट की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।