टनकपुर में आस्था का महापर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही शारदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और पड़ोसी देश नेपाल से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र शारदा नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।शहर के शारदा घाट, बूम घाट और थ्वालखेड़ा घाट श्रद्धालुओं से दिनभर खचाखच भरे रहे।