कुम्भराज: कुंभराज: सरकारी खाद वितरण केंद्र ने किसानों को दी सूचना, 1 दिसंबर को टोकन वाले किसानों को मिलेगा खाद
Kumbhraj, Guna | Nov 29, 2025 गुना कलेक्टर के निर्देशन में जिले में खाद वितरण व्यवस्था में बदलाव किया है। 29 नवंबर शाम को कुंभराज सरकारी खाद वितरण केंद्र से किसानों को सूचना जारी सूचना में बताया, 27 नवंबर को 1600 किसानों को टोकन बांटे। 28 नवंबर को 1 से 400 और 29 नवंबर को 401 से 1000 तक टोकन का खाद बांटा गया। 1 दिसंबर को 401 से शेष किसानों को खाद दिया जाएगा। नए टोकन वितरण नही होंगे।