डिंडौरी जिले के कुकर्रामठ धान खरीदी केंद्र में 455 किसानों से 6800 क्विंटल धान की खरीदी करते हुए 2635 क्विंटल धान का परिवहन किया गया दरअसल केंद्र प्रभारी ने शनिवार दोपहर 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि किसानों का ऑनलाइन भुगतान करते हुए धान की खरीदी जारी है ।