न्यायालय के आदेश पर कोढ़ा के कोलासी पुलिस द्वारा फरार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोढ़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में इश्तहार की तामिला, गिरफ्तारी एवं कुर्की की कार्रवाई की गई। इश्तहार वारंटी धन्ना उर्फ सलाउद्दीन ग्राम मधुरा, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के विरुद्ध विधिवत इश्तहार की तामिला की गई।