नीमडीह: लुपुंगडीह जाहिरा मोड़ के पास सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा
नीमडीह थाना क्षेत्र के टाटा पुरुलिया मार्ग संख्या 32 में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे चांडिल की और से पुरुलिया की और जा रही एक सीमेंट लदा ट्रक पितकी रेलवे फाटक पार करने के बाद लुपुंगडीह - जाहिरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. ट्रक पलटने के बाद चालक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. जिससे वह बाल बाल बच गया.