खरगौन: भगवानपुरा क्षेत्र में किसान खेतों में सोयाबीन की फसल काटने में जुटे
वर्तमान में सोयाबीन फसल पक चुकी है। बारिश के चलते कई खेतों में अत्यधिक नमी है वहीं हल्की जमीनें जल्दी सूख रही हैं। हल्की जमीनों में किसान हार्वेस्टर से कटाई करा रहे हैं। नमी वाले खेतों में मजदूरों से फसल कटाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।