कटकमदाग: गोंडा डैम का जलस्तर बढ़ने से नावाडीह में कई घरों में घुसा पानी
कटकमदाग:हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड में गोंडा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने से नावाडीह गांव में कई घरों तक पानी पहुंच गया है। लगातार बारिश और डैम की जर्जर स्थिति के कारण फसलें और घरेलू सामान भी प्रभावित हुए हैं।प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा ने जल पथ प्रमंडल को स्थिति की जानकारी दी। विभाग ने वैकल्पिक नाला बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था की है।