सोनो: चकाई में वनकर्मियों पर हुआ हमला, महिला कर्मी सहित कई लोग हुए घायल
Sono, Jamui | Sep 14, 2025 चकाई क्षेत्र में वनभूमि पर गश्ती के दौरान वनकर्मियों पर आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना करका मोहनपुर जंगल की है।रविवार को की शाम चार बजे इस संबंध में वनपाल नितेश कुमार ने चंद्रमंडी थाना में आवेदन देकर बताया कि वे अपने दल के साथ गश्ती पर निकले थे। दल में धीरेंद्र कुमार, शैलेश कुमार, नीरज कुमार, संजीत कुमार, नवलेश कुमार, विभा कुमारी और विद्य