कैलारस: चांचुल के पास वन अमले ने वन भूमि पर अवैध जुताई करते ट्रैक्टर और चालक को पकड़ा, पहाड़गढ़ चौकी पर कार्रवाई
कैलारस रेंजर हिना खान ने आज 14 सितंबर को ग्राम चांचुल के पास वनभूमि को अबैध तरीके से जोतने वाले ट्रैक्टर ओर चालक दीपक गुर्जर को पकड़ा है। यह कार्यवाई वन अमले के द्वारा आज दोपहर करीब 3:00 से 4:00बजे के बीच की है। कार्यवाई में रेंजर हिना खान ने मीडिया को जानकारी दी कि लगातार सूचनाए प्राप्त हो रही थी। रेंज वन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उक्त पर कार्यवाई की गई है।