नपा के माध्यम से पटरी के दूसरी तरफ पेयजल पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। नपा के जल प्रभारी ने बताया कि बजरिया तक आई मुख्य पाइपलाइन से जुड़ने के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है साथ ही क्षतिग्रस्त लाइन बदलने का काम किया जा रहा है। इसके जरिए तीन पुरानी और दो नई टंकियो तक पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसकी लागत दो करोड़ रूपय बताई गई है।