देवली के राजकीय उपजिला चिकित्सालय परिसर में संचालित सहकारी उपभोक्ता भंडार (फार्मा स्टोर) में चिकित्सक की फर्जी सील ओर कार्डों के जरिए आरजीएचएस योजना के तहत बड़ी वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने हनुमान नगर थाने में स्टोर प्रबंधक और फार्मासिस्ट सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।