दमोह डीएफओ ईश्वर जरांडे के निर्देशन में आज पटेरा ब्लाक की सगौनी वनपरिक्षेञ अमले द्वारा जंगल मे सलैया वन चौकी में,अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में छात्र छात्राओ को जंगल की सैर करा करकर वन और वन्य जीव पर्यावरण से रूबरू कराया गया, विद्यार्थियों के बीच चित्रकला निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी कराई गई।