चंदौली: कोदोचक में नाव हादसे में तीन डूबे बालकों में से एक का शव मिला, दो की तलाश जारी, नाव छठ पर्व के दौरान पलटी थी
चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक स्थित चंद्रप्रभा नदी में बीते सोमवार की शाम हुए नाव हादसे में डूबे तीन बालकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश गोताखोरों की टीम द्वारा जारी है। मृतक की पहचान अरुण कुमार भारती पुत्र कैलाश भारती निवासी दवरी कला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों छठ पर्व पर रिकॉर्डिंग कर रहे थे।