ब्रह्मपुर: रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने 43 मिनट तक रोकी ट्रेन, भारी पुलिस बल पहुंचा, डीआरएम से हुई बात
रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 9 बजे से रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले यात्रियों और ग्रामीणों ने 43 मिनट तक रेल चक्का जाम किया। समिति की प्रमुख मांग श्रमजीवी एक्सप्रेस, पंजाब मेल और बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की बहाली रही।