कर्माटांड /विद्यासागर: बक्सर: टाटा एक्सप्रेस ट्रेन में कालाझरिया के पास चक्के से उठा धुंआ, यात्रियों में मची भगदड़
बक्सर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन में कालाझरिया के पास ट्रेन के चक्का से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा। इसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सोमवार दोपहर 12:00 बजे इस घटना के बाद चालक द्वारा ट्रेन को रोक दिया गया जिसके बाद यात्री उतरकर इधर-उधर भागने लगे वही तकनीकी टीम ने आकर समस्या का समाधान किया तो फिर ट्रेन रवाना हुई।