पेण्ड्रा रोड गौरेला: खोडरी धान खरीदी केंद्र में किसानों ने ताला बंदी की, विभिन्न समस्याओं को लेकर किया जाम, दोपहर को शुरू हुई
किसानों ने बताया की टोकन ,एग्रीटेक करवाने के लिए आए दिन परेशानी हो रही उसके साथ ही बढ़ावनडांड गांव में कई बड़े किसानों की फसल का सत्यापन होने के बाद भी फसल का रकबा शून्य बता रहा जिससे किसान धान बेचने की समस्या का सामना करना पड़ रहा वही मौके पर पहुंचे गौरेला तहसीलदार ने बताया कि किसानों की कुछ समस्या है जिसका निराकरण के लिए कलेक्टर को अवगत कराया गया ।