शाहजहांपुर: अपर जिलाधिकारी का वीडियो वायरल, चाक चलाकर दिया स्वदेशी का संदेश, दीपावली पर मिट्टी के दीयों के उपयोग की अपील
शाहजहांपुर।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार लाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एडीएम खुद कुम्हार के चाक पर मिट्टी गूंथते हुए दिख रहे हैं और लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “दीपावली की सच्ची रोशनी मिट्टी के दीयों से ही फैलती है।