डंडई: डंडई पुलिस की शानदार कार्रवाई, चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा, 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
डंडई थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 30.05.2025 को झोतर गांव में सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा डीजे सेट की चोरी की गई थी। वहीं, डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से एक लैपटॉप एवं चार मोबाइल फोन की चोरी की घटना भी सामने आई थी।