गाज़ीपुर: गाजीपुर पाक्सो कोर्ट ने गैंगरेप के मामले में दो आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
गाजीपुर पाक्सो कोर्ट ने गैंगरेप के एक मामले में सख्त फैसला सुनाया है। बहरियाबाद थाना क्षेत्र की इस घटना में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी पाए गए दो आरोपियों बबलू राम और चंद्रशेखर को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषसिद्ध मानते हुए 60 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।रविकांत पांडे विशेष लोक अभियोजक रविकांत पांडे ने बताया।