पथ परिवहन विभाग ने दनियावां के रास्ते पटना से बिहार शरीफ के लिए पिंक बस सेवा शुरू किया है सोमवार को पिंक बस दनियावां बाजार पहुंची 20 मिनट के स्टॉपेज के बाद बिहार शरीफ के लिए रवाना हो गई है। यह पिंक बस पटना से फोर लेन फतुहा होते हुए दनियावां आयी तथा 4:00 बजे शाम को नगरनौसा, चंडी, नूरसराय होते हुए बिहार शरीफ गयी है। दनियावां से बिहार सरीफ का किराया 63 रु है।