बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव में गुरुवार को 2:00 बजे करीब नायाब तहसील ने संबंधित कर्मचारियों के साथ पहुंचकर चक रोड का सीमांकन कराया गया। सीमांकन के दौरान चक रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर उसे कब्जा मुक्त कराया गया। इसके बाद चक रोड पर मिट्टी डलवाकर रास्ते को दुरुस्त कराया गया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।