छीपाबड़ोद: सारथल घाटी पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी लहुसन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक गंभीर घायल
छीपाबड़ौद क्षेत्र के सारथल घाटी पर सोमवार को सारथल घाटी पर रात्रि 9 बजे करीब लहुसन से भरी टैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट जाने का मामला सामने आया हे,आपको बता दे कि सारथल घाटी पर लहुसन से भरी टैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 50 वर्षीय अकलेरा निवासी मोहन लाल गंभीर घायल हो गया जिसका उपचार अकलेरा अस्पताल में जारी हे घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई टैक्टर