पुरवा: बजरंगखेड़ा निवासी व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में मिला
Purwa, Unnao | Sep 26, 2025 बजरंगखेड़ा निवासी स्वर्गीय रामशंकर का 40 वर्षीय बेटा गंगाराम मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह घर से किसी काम से निकला था।देर शाम तक घर वापस ना आने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की थी शुक्रवार सुबह करीब 06 बजे गांव में स्थित महुवा की बाग में नित्य क्रिया को गए ग्रामीणों ने गंगाराम का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा देख स्वजन को सूचना दी।