बड़सर: सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर ठगी का शिकार युवक, गाजियाबाद की युवती और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज
सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल कर लाखों की ठगी के मामले में अभियोग पंजीकृत किया है। चलेटा गांव के एक युवक ने बताया कि गाजियाबाद निवासी शिल्की नामक युवती ने उसे पहले रिश्तेदारी का विश्वास दिलाया। इसके बाद अपने सहयोगियों आकाश शर्मा और मोहित शर्मा के साथ मिलकर "Bigbull Exchange Dimate Account" में पार्टनरशिप का लालच दिया और उससे 8 लाख रुपए की ठगी की।