निज़ामाबाद: निजामाबाद में भईया दूज का ऐतिहासिक गोधना मेला कल, तैयारियों जोरों पर
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद कस्बा का लगने वाला भईया दूज का मेला 22अक्टूबर को यानी कल लगेगा और जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है वही पूरे निजामाबाद कस्बा कि गलियों से लेकर मेन बजार को आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है यह निजामाबाद क्षेत्र का आखिरी मेला होता है जो लगभग रातभर चलता रहता है। जिसमें भारी संख्या में लोगों कि भीड़ उमड़ती है ।