डलमऊ: लोधन का पुरवा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत, मचा कोहराम
शुक्रवार को समय लगभग 10 बजे गदागंज के लोधन का पुरवा रेलवे ट्रैक पर एक 14 वर्षीय किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर दोस्तों के साथ खेलते हुए रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक पैसेंजर ट्रेन आ गई और हादसा हो गया।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।