नाथनगर: चंपानगर में मां जगद्धात्री की प्रतिमा स्थापित, भक्तों ने धूमधाम से की पूजा-अर्चना
चंपानगर स्थित गोपीनाथ घोष लेन में गुरुवार देर शाम प्राचीन विषहरी मंदिर के पुजारी संतोष झा के आवास पर अक्षय नवमी के अवसर पर मां जगद्धात्री की प्रतिमा विधिवत रूप से स्थापित की गई। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पुजारी संतोष झा ने वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया।