गनाेड़ा: मोरडी डेनिम मिल में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का आगाज, कार्यशाला का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत देश पर में साढ़े तीन करोड नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में उद्योगों को तेजी से पंजीकृत करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बांसवाड़ा- उदयपुर मुख्य मार्ग के गनोड़ा तहसील क्षेत्र के एलएनजे मोरड़ी डेनिम मिल मे कार्यशाला का आयोजन किया गया।