पूर्णागिरि: टनकपुर जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर के नजदीक राफ्टिंग प्वाइंट का रास्ता आपदा से हुआ क्षतिग्रस्त
टीजे सड़क में चरण मंदिर के नजदीक राफ्टिंग प्वाइंट आपदा से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जहाँ लगभग 200 मी.रास्ता बुरी तरह से टूट गया हैं। जिससे राफ्टिंग की गतिविधियां संचालित करने में दिक्कत आ रही हैं। पर्यटन विशेषज्ञ विनय अरोरा उर्फ़ मोनी बाबा ने आपदा में क्षतिग्रस्त मार्ग को जल्द से जल्द बनवाये जाने की जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग से मांग है।