सवायजपुर: पचदेवरा थाने में प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को लेकर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाले इब्राहिम पर दर्ज हुआ केस
पचदेवरा क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया एकाउंट से शुक्रवार को आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को गाली गलौज किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्रीय लोग भड़क गए और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भाजपा पदाधिकारियों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।