तरियानी थाना क्षेत्र के दस्तारा गांव में महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। कोर्ट में दर्ज भरण पोषण परिवाद में सुलह नहीं लगाने से नाराज पति समेत ससुराललियों ने मेनका कुमारी नामक विवाहिता की पिटाई कर दी।
तरियानी चौक: दस्तारा में कोर्ट में दर्ज भरण पोषण परिवाद में सुलह नहीं लगाने से नाराज ससुराल वालों ने महिला के साथ की मारपीट, FIR दर्ज - Tariani Chowk News