तरियानी चौक: दस्तारा में कोर्ट में दर्ज भरण पोषण परिवाद में सुलह नहीं लगाने से नाराज ससुराल वालों ने महिला के साथ की मारपीट, FIR दर्ज
तरियानी थाना क्षेत्र के दस्तारा गांव में महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। कोर्ट में दर्ज भरण पोषण परिवाद में सुलह नहीं लगाने से नाराज पति समेत ससुराललियों ने मेनका कुमारी नामक विवाहिता की पिटाई कर दी।