परसिया: अस्पताल के टॉयलेट में दफ़न मिली नवजात बच्ची, मां की तलाश जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
परासिया के सिविल अस्पताल के टायलेट में मिली नवजात लाडली का मंगलवार को बारह बजे पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद इस अभागी लाडली को परासिया मोक्षधाम में दफन कर दिया। नगर पालिका के कर्मचारियों ने बालिका के शव को दफनाया। इधर पुलिस मृत बालिका की मां की तलाश में जुटी है। पुलिस डेढ़ बजे परासिया अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंची।