सिरसिया स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में मंगलवार सुबह 8 बजे से दिन भर संत विवेक दास जी महाराज का निर्वाण महोत्सव एवं गुरु गोविंद धाम मंदिर के वर्षगांठ पर दो दिनों आयोजित कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।यहां कार्यक्रम का शुभारंभ सदगुरु कबीर की सखियों के पाठ से की गई। तत्पश्चात पावन समाधि में परम वंदनीया सद्गुरु मां के सानिध्य में भक्ति पूर्ण चादर समर्पण किया गया।