उमरेठ: कन्हरगांव जन शिक्षा केन्द्र में बाल बाटिका के बच्चों का मेला, नन्हें बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगाँव की शासकीय प्राथमिक. शाला मुजावर पूर्वी रैयत में बाल बाटिका के अंतर्गत अरुण, उदय और प्रभात कक्षाओं के बच्चों के लिये बाल मेले का आयोजन किया गया। महिलाएं बच्चों के साथ बाल मेंले में पहंुची। बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी गई। जनशिक्षक ने मंगलवार को पांच बजे आयोजन को लेकर जानकारी दी।