पताही प्रखंड के चार गांवो से होकर जाने वाले गोरखपुर - सिलीगुड़ी - एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण को खेसरा पंजी निर्माण को लेकर सीओ द्वारा नियुक्त अमीन की टीम ने शनिवार को भूमि नापी कार्य शुरू कर दिया। अमीन रंजन कुमार राम , राजवीर कुमार सिंह एवं मनीष कुमार द्वारा भूमि का नापी किया जा रहा है।